Rudraprayaag Landslide: गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से मलबे के नीचे दबने से 4 की मौत, 19 लापता

Rudraprayaag Landslide: गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से मलबे के नीचे दबने से 4 की मौत, 19 लापता

रुद्रप्रयाग, अमृत विचार। रुद्रप्रयाग जिले में स्थित गौरीकुंड में भारी भूस्खलन होने से 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं। देर रात झमाझम बारिश होने के कारण चट्टान टूटने की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ सहित जिला प्रशासन की टीम मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंची थी। लेकिन देर रात रेस्क्यू अभियान चलाने में परेशानी हो रही थी तो सुबह पुनः रेस्क्यू अभियान चलाया गया। लेकिन लगातार बारिश के चलते एसडीआरएफ को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

पहले 8-10 लोगों के लापता होने की सूचना आ रही थी लेकिन यह संख्या बढ़ कर अब 13 बताई जा रही है। इनमें से तीन लोग स्थानीय, 7 लोग नेपाल मूल के और 3 लोग अन्य क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। इसके अलावा भी कुछ और लोगों के लापता होने की बात सामने आई है।

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, पांच अगस्त के बाद पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: न हों Confuse 31 अगस्त को ही मनाया जाएगा रक्षाबंधन