मुरादाबाद: कबाड़ की चेसिस पर दौड़ रही थी एनएस इंटरनेशनल स्कूल की बस

स्योहारा प्रकरण: स्कूल बस पर लगा था सूमो गाड़ी का नंबर, नौ सीट की सूमो का पंजीयन भी था निरस्त

मुरादाबाद: कबाड़ की चेसिस पर दौड़ रही थी एनएस इंटरनेशनल स्कूल की बस

मुरादाबाद, अमृत विचार। विद्यालय में वाहन सेवा की सनसनीखेज कहानी सामने आई है। स्योहारा (बिजनौर) के एनएस इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने वाली बस कबाड़ से तैयार की गई थी। बस का नंबर प्लेट गलत मिला है। यह नौ सीट वाली सूमो गाड़ी का नंबर है। उस सूमो का भी पंजीयन निरस्त हो चुका है। संभागीय परिवहन विभाग की पड़ताल में इस कहानी से पर्दा उठा है, जिसे लेकर शिक्षा विभाग, संभागीय परिवहन अधिकारी और स्कूल प्रबंधन सवालों के घेरे में हैं।

बुधवार को दिन के 2:30 बजे स्योहारा थाना क्षेत्र के सदाफल गांव के नजदीक स्कूल बस नहर में पलट गई थी, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई। बस में दो दर्जन से अधिक छात्र- छात्राएं सवार थीं। पुलिस और परिवहन विभाग की छानबीन में स्कूल बस का नंबर डीएल-एक/ सीई- 2923 मिला। उधर, विभागीय जांच में और डरा देने वाली कहानी खुलकर सामने आई है। संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रणव झा कहते हैं कि बस पर जो नंबर मिला वह नौ सीट की टाटा सूमो का निकला। उस गाड़ी का भी पंजीयन निरस्त हो चुका है। बस की चेसिस का कोई नंबर ही नहीं मिला।

यानी की यह बात साबित हो रही है कि कबाड़ में बेची गई चेसिस पर यह बस तैयार कर ली गई। बस पर गलत नंबर अंकित करके मालिक इसे संचालित कर रहा था। उधर, पोषक नहर में स्कूल बस पलटने की घटना से छात्रों के परिवार वालों में स्कूल प्रबंधन और प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। जबकि पुलिस ने विद्यालय संचालक के भतीजे समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बस चालक, स्कूल प्रबंधक, चालक सहायक सहित चार लोगों को पुलिस ने नामजद किया है।

विद्यालय में संचालित वाहनों की करेंगे सघन जांच: आरटीओ
मंडल में संचालित सभी विद्यालयों की सूची नए सिरे से जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी से विभाग हासिल करेगा। यह जानकारी आरटीओ (प्रवर्तन) प्रणव झा ने दी। बातचीत में उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में की गई जांच पड़ताल में कई सनसनीखेज मामले सामने आए हैं। बहुत सारे विद्यालय ट्रस्ट के नाम से वाहनों का पंजीयन कराकर उनका संचालन कहीं और भी करते हैं। इस वजह से भी सही तरीके से वाहनों की फिटनेस और जरूरी जांच नहीं हो पाती। अक्सर सीबीएसई और आईसीएसई की मान्यता से संचालित विद्यालय के वाहन संबंधी विवरण को लेकर शिक्षा अधिकारी कन्नी काट लेते हैं। लेकिन, हम विशेष अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की सूची और उनका विवरण एकत्र करेंगे, जिसके आधार पर वाहनों के मॉडल कंडीशन और फिटनेस की जांच कराई जाएगी।

स्कूल बस हादसा में तीन गिरफ्तार
स्योहारा। ग्राम सदाफल स्थित एनएस इंटरनेशनल स्कूल बस दुर्घटना से परिजनों में गुस्सा है। थाना प्रभारी राजीव चौधरी ने बताया कि इस मामले में कृपाल सिंह, पुत्र ख्वानी सिंह निवासी केशोपुरा, पवन पुत्र नोबहार सिंह, निवासी सदाफल, निशांत पुत्र हरिओम निवासी सदाफल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पुलिस चौकी में प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी युवती

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू