हल्द्वानी: सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर 90 हजार जुर्माना
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों की जेब पुलिस ने ढीली कर दी। काठगोदाम पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाते हुए मकान मालिकों का 90 हजार रुपये का चालान काटा।
काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक और दमवादूंगा चौकी प्रभारी महेंद्र राज सिंह ने सोमवार सुबह सत्यापन अभियान की शुरुआत की तो इलाके में हड़कंप मच गया।
सत्यापन अभियान के दौरान बिना सत्यापन के किराए पर रखने वाले 9 मकान मालिकों के कोर्ट के चालान किए गए। पुलिस ने मकान मालिकों को हिदायत देते हुए 83 पुलिस अधिनियम के तहत 10- 10 हजार रुपए के कुल 90 हजार रुपये के कोर्ट के चालान किए।