अयोध्या: सावन के चौथे सोमवार को नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी और रामलला दरबार में भी नवाये शीष

अयोध्या: सावन के चौथे सोमवार को नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु

अयोध्या, अमृत विचार। सावन माह के चौथे सोमवार को रामनगरी में लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में स्नान कर नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इसके बाद श्रद्धालुओं का रेला सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि पर उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहे।

895

अधिकमास की त्रयोदशी तिथि पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। भोर से ही सरयू नदी में स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था। राम की पैड़ी स्थित नागेश्वर नाथ महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध दिखे। सभी ने बारी-बारी से भोलेनाथ का दर्शन किया।

सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। सावन महीने में भगवान शिव की आराधना करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। नागेश्वरनाथ मंदिर भी 108 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। इस स्थान पर भी आराधना करने के लिए प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस वर्ष अधिकमास के कारण आठ सोमवार पड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें -BHU News : बी वोक के छात्र फिर पहुंचे कुलपति आवास, शुरू किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ