गोंडा : भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में जिलाधिकारी ने आम जनमानस से मांगा सहयोग

गोंडा : भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में जिलाधिकारी ने आम जनमानस से मांगा सहयोग

अमृत विचार, गोंडा । मेरा गोंडा मेरी शान पहल के तहत वृहद स्वच्छता अभियान के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील करने वाली जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस कैंपेंन को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अब इसमें भ्रष्टाचार का मुद्दा भी जोड़ दिया है। डीएम ने शनिवार को सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लाइव आकर "जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन" का स्लोगन देकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने का ऐलान किया।

डीएम ने कहा कि अक्सर देखने में आ रहा है कि सरकारी कार्यालयों में रिश्वतखोरी हो रही है। कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी आपदा में अवसर तलाश रहे हैं। इसके कुछ वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिससे रिश्वतखोरों कि करतूतों का पर्दाफाश हुआ। इस पर अब प्रभावी कार्रवाई का समय आ गया है। डीएम ने इस तरह के रिश्वत खोरी का विडियो बनाने वालों का हौसला बढाया और उन्हें धन्यवाद दिया कि उनकी वजह से यह भ्रष्टाचार सार्वजनिक हो सका।

डीएम नेहा शर्मा ने जीरो टॉलरेंस ऑन करप्शन पर बात करते हुए कहा चाहे वह स्वच्छता अभियान हो, सामाजिक सरोकार हो या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम हो, जन सहभागिता के बिना यह मुमकिन नहीं है। वर्तमान समय में मोबाइल इंस्ट्रूमेंट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक बड़ा हथियार है। इसका प्रयोग कर समाज में बदलाव लाया जा सकता है।

डीएम ने सरकारी विभागों में गुड गवर्नेंस की नींव को मजबूत बनवाने के लिए आम जन से भी अपनी भूमिका को अदा करने की अपील की। हाल के दिनों में रिश्वतखोरी को लेकर वायरल हुए विडियो का जिक्र करते हुए डीएम ने कहा कि इसके माध्यम से जो जानकारी पब्लिक फोरम पर सामने आई, उस पर तत्काल कार्रवाई की गयी। उन्होंने कहा कि मोबाइल एक ऐसा सशक्त हथियार है जिसके प्रभावी प्रयोग से इस तरह की चीजों पर नियंत्रण किसा जा सकता है। यह भ्रष्ट्राचार के खिलाफ आवाज बुलंद करने का प्रभावी माध्यम है।

डीएम ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की चीजें अगर आपके सामने हो रहीं हैं तो आप इसपर आवाज उठा सकते हैं और इसकी जानकारी उन तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह संबंधित का उत्साहनर्धन भी करेंगी और इस पर प्रभावी कार्रवाई भी की जायेगी।

ये भी पढ़ें - प्रयागराज : कौशांबी के चायल से सपा विधायक पूजा पाल थाम सकती हैं भाजपा का दामन

ताजा समाचार

13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ: स्नान पर्व का होता है अपना महत्व, जानें- किन राशियों में पर्व का पड़ेगा असर
ICC चेयरमैन जय शाह को एसजीएम में सम्मानित करेगा BCCI, हासिल की है खास उपलब्धि
कानपुर में भाजपा नेता धीरज चड्डा की फोटो जलाई...जूते से मारा: मुर्दाबाद के नारे लगाकर कड़ी कार्रवाई की मांग की
समलैंगिक विवाह: सुप्रीम कोर्ट ने अपने 2023 के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिकाएं की खारिज
HMPV वायरस: लखनऊ में मरीज मिलने से कानपुर में भी अलर्ट, सीएमओ ने दिए स्वास्थ्य केंद्रों में सतर्कता के निर्देश
चौंक गया था जब मेरे पिता ने कहा कि वह 'कहो ना प्यार है' मेरे साथ बना रहे हैं : ऋतिक रोशन