छत्तीसगढ़: गोदावरी नदी उफान पर, बाढ़ से जनजीवन प्रभावित 

छत्तीसगढ़: गोदावरी नदी उफान पर, बाढ़ से जनजीवन प्रभावित 

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर क्षेत्र में गोदावरी नदी उफान पर है, कोंटा स्थित गोदावरी नदी पर 55 फीट जलस्तर बढ़ा हुआ है जो थर्ड वारनिंग लेवल से अधिक हो गया है। सुकमा जिले के कोंटा स्थित अनुविभागीय अधिकारी श्रीकांत ने बताया कि गोदावरी नदी का जलस्तर तीसरी चेतावनी को पार कर लिया है और वहीं शबरी नदी का जलस्तर 13 मीटर है।

इलाके में बाढ़ की हालत निर्मित हो गई, जगदलपुर-हैदाराबाद मार्ग पर जलस्तर बढऩे के कारण आवागमन बंद है। तेलंगाना से संपर्क टूट चुका है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर एस. हरिश और पुलिस अधीक्षक गंगाराम किरण चौहान हालत पर नजर बनाये हुय हैं।

कोंटा और आसपास के इलाके में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है, रेस्कू टीम भी तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि कोंटा के निचली बस्ती को खाली कराया जा रहा है, तीन राहत शिविर बनाया गया है, जहां इन्हें ठहराया जायेगा।