संतकबीरनगर : पूर्व विधायक ने खत्म कराया तेल घटतौली को लेकर पंप पर हुआ विवाद

संतकबीरनगर : पूर्व विधायक ने खत्म कराया तेल घटतौली को लेकर पंप पर हुआ विवाद

संतकबीरनगर, अमृत विचार। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियरा पेट्रोल पंप पर कल तेल में घटतौली को लेकर देर शाम विवाद हुआ था विवाद में शिकायतकर्ता राहुल राय ने पंप कर्मियों पर गाड़ी में तेल कम भरने का आरोप लगाया था जिसको लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। जैसे रात को पूर्व सदर विधायक जय चौबे को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने दोनों पक्षों से अपील की कि सुबह मिल बैठकर बात की जाएगी। 

शुक्रवार की दोपहर मनियरा पेट्रोल पंप पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बात करते हुए पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे ने मामले को शांत कराया। शिकायतकर्ता और पंप संचालक के साथ बैठकर पूर्व विधायक जय चौबे ने दोनों लोगों से बात करते हुए मामले को बड़े ही गंभीरता के साथ दोनों पक्षों से बात करते हुए सुलझा दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि शिकायतकर्ता की शिकायत थी कि उनके गाड़ी में तेल कम भरा गया है दोनों पक्षों को सामने बैठ आते हुए मामले का निस्तारण कराया गया है आगे ऐसी कोई घटना सामने ना आए इसके लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान मृत्युंजय राय, भीमराय, सचिन सिंह, अंकित पाल, भोलू उपाध्याय, अरविंद पांडे, पिंटू तिवारी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : जनेश्वर मिश्र पार्क में दिखेंगे डायनासोर, उत्पत्ति से विलुप्त होने तक की मिलेगी जानकारी