गोपालगंज में बड़ा हादसा, ताजिया जुलूस के दौरान करंट की चपेट में आने से 11 झुलसे
By Ashpreet
On

बिहार में मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बिहार के गोपालगंज में ताजिया हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे 11 लोग मौके पर ही झुलस गए।
अचकागांव के थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में करंट लगने से झुलसे लोगों का हाल जानने के लिए डीएम और एसपी सदर अस्पताल पहुंचे और वहां डॉक्टरों से बातचीत की साथ ही झुलसे हुए लोगों के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जब मुहर्रम का ताजिया निकाला जा रहा था तभी उसका ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिस के बाद अकीदतमंद झुलस गए। इनमें से चार की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं बाकी लोगों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- मणिपुर का दौरा करेंगे ‘इंडिया’ के 20 सांसद, जमीनी स्थिति से सरकार और संसद को अवगत कराएंगे