खटीमा: एक फार्म में मजदूर की संदिग्ध मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम
परिजन बोले- शराब पीने का था आदी, लीवर भी था डैमेज

खटीमा, अमृत विचार। एक फार्म हाउस में काम करने वाले एक मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक नकुल शराब पीने का आदी था। लीवर की बीमारी से ग्रसित भी था।
जानकारी के अनुसार प्रतापपुर नंबर चार निवासी नकुल (30) पुत्र हरन मंडल ग्राम भुड़िया में जसविंदर सिंह के फार्म में परिवार समेत रहकर मजदूरी करता था। बुधवार की शाम को वह अपने कमरे में गंभीर हालत में मिला। जिसे सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉ. अकलीम अहमद ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया। मृतक के बड़े भाई अर्जुन सिंह ने बताया कि नकुल तीन भाईयों में सबसे छोटा था। वह अपनी पत्नी सुनीता, पुत्र अनुज (7) व पुत्री अंशिका (3) के साथ फार्म हाउस में रहकर मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था।
फार्म हाउस स्वामी जसविंदर सिंह ने बताया कि उसका परिवार का शाहजहांपुर गया था, शाम को वह लौटे थे, मृतक के बारे में जानकारी मिली कि वह सुबह से ही शराब पीने में लगा था। करीब 5 माह पहले से ही वह उनके फार्म हाउस में काम कर रहा था। उसका लीवर पहले से ही डैमेज था जिसका इलाज सितारगंज के एक अस्पताल में भी चला था। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा रहा।
खटीमा में मगरमच्छ के हमले में एक घायल
क्षेत्र के मगरमच्छ के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया। परिजनों ने मगरमच्छ के हमले में घायल भीम कालोनी, बंडिया निवासी राजकुमार को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉ. अकलीम अहमद ने उसका प्राथमिक उपचार किया। बताया गया कि राजकुमार के हाथ में मगरमच्छ ने घाव किया था। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना भेजी।
चाकू के साथ एक गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस के अनुसार बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई संदीप पिलख्वाल ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि इस्लामनगर, कुरैशी मस्जिद के पास संदिग्ध हालत में घूमते वार्ड संख्या 4 निवासी आरोपी मुजीब अहमद की जांच की तो उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।