DGCA ने स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटाया 

DGCA ने स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटाया 

नई दिल्ली। विमानन नियामक डीजीसीए ने स्पाइसजेट को अपनी बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना कर रही एयरलाइन को हाल ही में बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था।

डीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपर्याप्त रखरखाव और पिछले साल मानसून के दौरान हुई घटनाओं के मद्देनजर स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी में रखा गया था। अधिकारी ने कहा, ''ऐसे में पूरे भारत में 11 स्थानों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर डीएचसी क्यू-400 विमानों के बेड़े की 51 जांच की गईं। इस दौरान कुल 23 विमानों का निरीक्षण किया गया।

डीजीसीए दलों ने 95 टिप्पणियां कीं।'' उन्होंने कहा कि निष्कर्ष सामान्य प्रकृति के थे और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने उन्हें महत्वपूर्ण नहीं माना। अधिकारी ने कहा, ''डीजीसीए दिशानिर्देशों के अनुसार टिप्पणियों पर एयरलाइन ने उचित कार्रवाई की, जिसके चलते स्पाइसजेट को डीजीसीए की बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था से हटा दिया गया है।

'' इससे पहले पीटीआई-भाषा ने 11 जुलाई को बताया था कि डीजीसीए ने स्पाइसजेट को बढ़ी हुई निगरानी व्यवस्था के तहत रखा है। उस दिन इस खबर के बारे में एयरलाइन ने इनकार किया था। संपर्क करने पर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था, ''जानकारी बिल्कुल गलत है और इसका दृढ़ता से खंडन किया जाता है।

ताजा समाचार

बाराबंकी: सेवा, सुशासन और जनकल्याण को समर्पित है भाजपा, राष्ट्र सर्वोपरि- बोले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी   
लखीमपुर में एसपी की तड़के जांच में खुली पोल, ड्यूटी से गैरहाजिर मिले 9 पुलिसकर्मी
कासगंज: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
बलियाः पत्रकार ने मांगी रंगदारी! , मामला दर्ज
हनुमान जन्मोत्सव 2025: जौनपुर में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव, भव्य श्रृंगार और पूजा-अर्चना की हैं मदिरों में खास तैयारिया
महंगाई की मार झेल रही 100 करोड़ की आबादी, पेट्रोल, डीजल और रसोई सब कुछ है महंगा, बोले- युवा कांग्रेस अध्यक्ष