Rajasthan Politics: सदन में हाथापाई, गुढ़ा ने धारीवाल का खींचा माइक, गुढ़ा व दिलावर सदन से निलंबित 

Rajasthan Politics: सदन में हाथापाई, गुढ़ा ने धारीवाल का खींचा माइक, गुढ़ा व दिलावर सदन से निलंबित 

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में सोमवार को लाल डायरी को लेकर सदन में दिनभर हंगामा हुआ और हाथापाई तक नौबत आ गई। इस कारण जहां सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी वहीं, बर्खास्त मंत्री एवं विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मदन दिलावर को पन्द्रहवीं विधानसभा की शेष अवधि के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया। 

लाल डायरी लेकर सदन की वेल में आये

हंगामें की शुरुआत उस समय हुई जब प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद शून्यकाल में स्थगन प्रस्ताव पर बोलने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी ने करीब 12 बजकर छह मिनट पर विधायक नारायण बेनीवाल का नाम पुकारा और वह बोलने लगे तभी विपक्ष भाजपा के सदस्य खड़े हो गए और हाथों में लाल डायरी लिए हुए सदन की वेल में आ गए। 

लाल डायरी लेकर सदन में बोलने की मांगी अनुमति

इस दौरान लाल डायरी हाथ में लिए हुए बर्खास्त मंत्री गुढ़ा भी आसन के सामने आ गए और लाल डायरी लहराते हुए अध्यक्ष से इस पर सदन में बोलने की अनुमति मांगने लगे। इस पर अध्यक्ष ने अनुमति नहीं दी और अपनी जगह पर बैठने के लिए कहा। डॉ जोशी ने कहा कि वह उनके चैम्बर में आकर अपनी बात कह सकते हैं, लेकिन गुढ़ा आसन के सामने ही खड़े रहे और बोलते रहे। 

डेस्क पर लगे माइक पर हाथ से किया प्रहार 

इस दौरान जोशी ने गुढ़ा से बार-बार अपनी सीट पर जाने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने और बाद में वह संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल की तरफ जाकर उनकी डेस्क पर लगे माइक पर हाथ से प्रहार किया। इस बीच कांग्रेस विधायक रफीक खान बीच में आ गए और गुढ़ा को धारीवाल से दूर किया। 

विपक्ष के सदस्य आमने-सामने, हाथापाई की नौबत

इस दौरान पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य आमने सामने आ गए और सदन में जोरदार हंगामा हुआ और हाथापाई की नौबत आ गई। इस बीच अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक स्थगित कर दी। लेकिन इस पर हंगामा बंद नहीं हुआ और इस दौरान सुरक्षाकर्मी आ गए और गुढ़ा को सदन से बाहर ले गए। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। 

यह भी पढ़ें- भाजपा ने कहा- ‘लाल डायरी’ के रहस्य से पर्दा उठा तो राजस्थान के कई नेताओं का राजनीतिक वजूद पड़ जाएगा खतरे में