मणिपुर क्रूरता का तांडव: PM के बयान को लेकर विपक्षी दलों के सांसद करेंगे सोमवार को प्रदर्शन 

मणिपुर क्रूरता का तांडव: PM के बयान को लेकर विपक्षी दलों के सांसद करेंगे सोमवार को प्रदर्शन 

नई दिल्ली। मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर बहस कराने को लेकर संसद में गतिरोध के बीच विभिन्न विपक्षी दलों के सांसदों ने दोनों सदनों में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान के लिए दबाव बनाने के वास्ते सोमवार को संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा: नगा संगठनों ने की महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के मामले में तत्काल न्याय की मांग

सूत्रों ने कहा कि विभिन्न विपक्षी दलों के नेता, जिन्होंने अब ‘इंडिया’ गठबंधन बनाया है, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे के कक्ष में मिलेंगे और संसद में अपनी आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे। सोमवार (24 जुलाई) को सुबह 10 बजे बैठक के बाद नेता दोनों सदनों में प्रवेश करने से पहले गांधी प्रतिमा के पास विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

सरकार केंद्रीय गृह मंत्री के जवाब के साथ मणिपुर मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा कराने पर सहमत हो गई है, लेकिन विपक्ष पहले प्रधानमंत्री के बयान की मांग कर रहा है और खासकर मणिपुर के एक गांव में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने और उनके साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद विपक्ष इस मांग पर अड़ गया है।

इसके अलावा, विपक्ष बिना किसी समय की पाबंदी के सभी दलों को सदन में बोलने की अनुमति देकर बहस चाहता है और बृहस्पतिवार को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करा रहा है। सरकार ने विपक्षी दलों पर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर बहस से भागने का आरोप लगाया है और इसके प्रति उनकी गंभीरता पर सवाल उठाया है।

ये भी पढ़ें - मणिपुर क्रूरता : महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पांचवां आरोपी हुआ गिरफ्तार

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू