नैनीताल: आर्टिफिशियल रॉक क्लाइबिंग वॉल पर फिर लटकी तलवार

नैनीताल, अमृत विचार। मल्लीताल डीएसए मैदान में 98 लाख की लागत से बने आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल फिर से सवालों घेरे में आ गया है। चार दिन पहले ही वाल का उद्घाटन कर डीएसए लोगों को रॉक क्लाइम्बिंग कराने की तैयारी में जुटा ही था कि इधर शनिवार को डीएम ने चार विभागों की टीम का गठन कर जांच के आदेश दे दिए हैं।
बता दें कि 2021-22 में पर्यटन विभाग की राज्य सेक्टर योजना के अंतर्गत 98.88 लाख की लागत से कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा मल्लीताल डीएसए मैदान किनारे रॉक क्लाइम्बिंग वॉल का निर्माण किया गया था। रॉक क्लाइंबिंग वॉल बनने से वर्तमान तक कई लोग इसके पक्ष में नहीं थे। इसके चलते बीते सप्ताह ही जन अधिकार संघर्ष मोर्चा ने डीएम को ज्ञापन भेज रॉक क्लाइंबिंग वॉल को हटाने की मांग की थी।
लेकिन डीएसए ने रॉक क्लाइम्बिंग वाल का उद्घाटन कर इसे शुरू कर दिया। साथ ही रोज रॉक क्लाइम्बिंग का प्रशिक्षण देने की भी बात कही। शनिवार को डीएम की ओर से रॉक क्लाइंबिंग वॉल के जांच का आदेश जारी हो गया। डीएम वंदना ने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खण्ड के अधिशासी अभियंता, मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल व जिला पर्यटन विकास अधिकारी की संयुक्त टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल की स्थापना संबंधित विभागों से अनुमति व अनापत्ति, डिजाइन, व्यय, गुणवत्ता व वेरिएशन की अनुमति की जांच करने की बात कही है। डीडीए के सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि आदेश के तहत केएमवीएन से वॉल निर्माण के दस्तावेज मांगे गए हैं। दस्तावेज मिलते ही मौका मुआयना कर निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर पेश की जाएगी।