किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करें ब्रिक्स देश: चीन

किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करें ब्रिक्स देश: चीन

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत , चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों से अपील करते हुए कहा है कि किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना और प्रतिबंध लगाने के अलावा उसके खिलाफ सैन्य ताकत का इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों के खिलाफ ब्रिक्स देशों को एकजुट होना चाहिए। …

बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत , चीन और दक्षिण अफ्रीका) देशों से अपील करते हुए कहा है कि किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना और प्रतिबंध लगाने के अलावा उसके खिलाफ सैन्य ताकत का इस्तेमाल करने जैसे मुद्दों के खिलाफ ब्रिक्स देशों को एकजुट होना चाहिए।

वांग ने ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि विवादित मुद्दों का राजनीतिक समाधान बातचीत के जरिए हो हम सभी को संयुक्त रूप से इसका समर्थन करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र को इसमें मध्यस्थ की महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

किसी भी देश के खिलाफ आंखें बंदकर प्रतिबंध लगाने और उसे सैन्य कार्रवाई की धमकी देने जैसे रवैये का विरोध होना चाहिए। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि सभी देशों की संप्रभुता का सम्मान होना चाहिए और यह आवश्यक है कि अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध हो। किसी देश पर बिना कारण प्रतिबंध लगाने का भी विरोध होना चाहिए।

वांग ने वैश्विक अर्थव्यवस्था और बहुस्तरीय व्यापार प्रणाली की व्यवस्था को दोबारा कायम करने के लिए ब्रिक्स देशों से मिलकर काम करने की अपील भी की।

ताजा समाचार

लखनऊ पहुंचा शुभम का शव, एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम ने दी श्रद्धांजलि
प्रयागराज : सपा सांसद रुचि वीरा की याचिका पर अब 28 अप्रैल को सुनवाई सुनिश्चित
IPL 2025- SRH vs MI IPL : अभिनव-क्लासेन की धुंआंधार बल्लेबाजी नहीं आई काम, मुम्बई ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया
पहलगाम आतंकी हमला: CCS मीटिंग के बाद सरकार का बड़ा फैसला, सिंधु जल समझौते पर रोक, अटारी वाघा बॉर्डर बंद
कैलिफोर्निया में कानपुर की बेटी को पति ने किया प्रताड़ित, 80 लाख के गहने और आठ लाख की नकदी हड़प घर से निकाला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ: हिन्दू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता हिरासत में