मंगलुरु: नशीला पदार्थ युक्त 100 किलोग्राम चॉकलेट जब्त, बेचा जा रहा था ‘बांग’ के नाम
On
मंगलुरु (कर्नाटक)। मंगलुरु में पुलिस ने दो दुकानों से नशीला पदार्थ युक्त 100 किलोग्राम चॉकलेट जब्त की है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि नशीली चॉकलेट को बुधवार को मंगलुरु के कार स्ट्रीट और फलनीर स्थित दुकानों पर छापेमारी के दौरान जब्त की गई।
पुलिस के अनुसार ये दुकाने क्रमशः मनोहर सेठ और बेचैन सुनार की है। सुनार उत्तर प्रदेश का निवासी है। गुप्त सूचना के आधार पर मंगलुरु दक्षिण पुलिस ने अभियान शुरू किया था। नशायुक्त चॉकलेट को ‘बांग’ चॉकलेट के नाम से बेचा जा रहा था। पुलिस ने कहा कि दोनों दुकान मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जब्त चॉकलेट को जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेजा गया है।
ये भी पढ़ें - महिला पहलवान उत्पीड़न मामला: WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह को मिली नियमित जमानत