रुद्रपुर: एसओजी का बताकर रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। खुद को एसओजी टीम का सदस्य बताकर स्क्रैप कारोबारी की बोलेरो गाड़ी लूटने और पांच लाख की रंगदारी मांगने के प्रकरण का एसओजी ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एसओजी ने उनके कब्जे से लूटी गई गाड़ी भी बरामद कर ली है।
गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सीओ पंतनगर तपेश कुमार ने बताया कि 18 जुलाई की शाम को बगवाड़ा निवासी स्क्रैप कारोबारी कमलेश कश्यप कोतवाली स्थित एसओजी कार्यालय पहुंचा और सलमान नाम के एसओजी कर्मी के बारे में पूछने लगा।
जब एसओजी प्रभारी विजेंद्र कुमार शाह ने इस नाम का कोई एसओजी कर्मी नहीं होने की बात बताई तो स्क्रैप कारोबारी ने पूरी कहानी बयां की। उसने बताया कि 18 जुलाई की सुबह चार बजे वह अपने दोस्त संतोष और राहुल के साथ बोलेरो संख्या से सिडकुल की इम्पीरियल कंपनी के समीप लोहे का कबाड़ लेने के लिए खड़ी की थी।
इस बीच अचानक स्कॉर्पियो एवं टीयूवी गाड़ी आकर रुकी और उसमें से एक सलमान नाम का युवक नीचे उतारा और खुद को एसओजी का बताते हुए बोला कि उसकी गाड़ी में अवैध स्क्रैप है। जबरन बोलेरो गाड़ी को लूटते हुए पांच लाख रुपये लेकर एसओजी कार्यालय आने की बात कही। साथ ही धमकी दी कि यदि देरी की तो फर्जी केस लगाकर जेल भेज दिया जाएगा। स्क्रैप कारोबारी की कहानी सुनकर एसओजी में हड़कंप मच गया और एसओजी प्रभारी ने तहरीर लेने के बाद रंगदारी का मास्टरमाइंड आफताब निवासी विवेक नगर वार्ड नौ थाना ट्रांजिट कैंप को दबोच लिया। जिसने खुद को एसओजी का सलमान बताकर रौब जमाया था।
वहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी पहाड़गंज निवासी जलीस अहमद उर्फ सलमान और मोहम्मद हनीफ उर्फ गुड्डू निवासी पहाड़गंज को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी को एसओजी का रौब जमा कर मोटी रकम कमाना चाहते थे।
एसओजी ने आरोपियों की निशानदेही पर काशीपुर बाईपास मार्ग से लूट की बोलेरो सहित प्रयुक्त स्कॉर्पियो को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रंगदारी मांगने और गाड़ी लूट सहित धमकी देने की रिपोर्ट पंजीकृत कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
आफताब के भाजपा से जुड़े होने की चर्चा
रुद्रपुर। स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी मांगने का मास्टरमाइंड आफताब के भाजपा नेता होने की चर्चाएं है। बताया जा रहा है कि एसओजी बनकर कारोबारी से लाखों रुपये ऐंठने की पटकथा आफताब निवासी विवेक नगर द्वारा रची गई थी। जो कि सतारुढ़ पार्टी भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चे का नगर उपाध्यक्ष बताया जा रहा है। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई। वैसे ही राजनीतिक माहौल गरमा गया और आरोपी चर्चा का विषय बन गया।
रंगदारी में विधायक के चालक का भी नाम उछला
रुद्रपुर। गुरुवार की देर रात साढ़े दस बजे अचानक चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ कि एक विधायक के चालक सहित चार आरोपियों को एसओजी ने स्क्रैप कारोबारी की गाड़ी लूटने और गाड़ी छोड़ने की एवज में पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा होने लगी कि थोड़ी देर बाद सत्ताधारी पार्टी से जुड़े एक विधायक के इस चालक को दबाव में आकर छोड़ भी दिया गया।
जिसकी तस्दीक करने के लिए जब मीडिया कर्मियों ने एसओजी प्रभारी, एसएसपी, एसपी सिटी सहित एसपी क्राइम को फोन किया तो अधिकारियों के फोन तो घनघनाते रहे। मगर किसी ने कॉल उठाने की जहमत नहीं उठाई। जिसके बाद चर्चाओं को सत्य समझा जाने लगा है।