गरमपानी: कोसी नदी में पानी लेने गए युवक को सांप ने डसा
On

गरमपानी, अमृत विचार। कोसी नदी में पानी लेने गए युवक को सांप ने डस लिया। आनन-फानन में स्वजन युवक को सीएचसी गरमपानी लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
दोपहर में स्थानीय व्यापारी राजेंद्र नेगी का पुत्र मयंक घर के ठीक पीछे बहने वाली कोसी नदी में पानी लेने पहुंचा। युवक पानी लेकर लौट ही रहा था कि तभी पत्थर के नीचे छुपे बैठे सांप ने उसे डस लिया।
सांप के डसने का एहसास होने पर मयंक दर्द से कराह उठा। जानकारी स्वजनों को दी गई। क्षेत्र के कई व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। निजी वाहन से मयंक को सीएचसी गरमपानी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।