हल्द्वानी: बीए में 64 फीसदी अंक वालों को मिलेगा प्रवेश, 20 से 25 जुलाई तक होगा प्रमाण पत्रों का सत्यापन
हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की पहली वेटिंग लिस्ट की कटऑफ जारी कर दी गई है। इसके अनुसार बीए में 64.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को प्रवेश दिया जाएगा।
वहीं बीकॉम में 57.20, बीएससी पीसीएम ग्रुप में 57, बीएससी जेडबीसी में 54.60 अंक लाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। 20 से 25 जुलाई तक शैक्षिक प्रमाण पत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर की पहली कटऑफ वेटिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी चेक कर सकते हैं।
बृहस्पतिवार सुबह 10.30 से शाम 3.30 बजे तक दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 25 जुलाई तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।
बॉक्स
कक्षा सामान्य एससी एसटी ओबीसी
बीए 64.40 55.60 44.60 41.20
बीकॉम 57.20 ऑल ऑल ऑल
बीएससी पीसीएम 57 ऑल ऑल ऑल
बीएससी जेडबीसी 54.60 51.60 53.40 49.40