देहरादून मौसम: उत्तराखंड की राजधानी में नाले उफान पर, 4 दुकान समेत 4 घर ध्वस्त

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून इस वक्त बारिश के कहर से जूझ रही है। बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गए है तो वहीं नाले भी उफान पर है।
बारिश के कारण नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। शांति विहार व सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आए पानी के तेज बहाव से चार दुकानें व चार मकान ध्वस्त हो गए हैं।
देहरादून क्षेत्र के कई इलाकों में भी जलभराव की वजह से दुर्गति हो गई है। तिलक रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाए गए स्कूल की दीवार गिर गई। पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते दुकान व मकान खाली करा लिए थे। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर, नाले का बहाव देख लोगों में दहशत का माहौल है।
उधर, मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। हालांकि पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट है।
यह भी पढ़ें: लोग क्यों लगाते हैं बाइक में तिब्बती झंडे? जानिए इधर