बरेली: स्नातक और परास्नातक का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, 25 से कक्षाएं शुरू

बरेली: स्नातक और परास्नातक का शैक्षणिक कैलेंडर जारी, 25 से कक्षाएं शुरू

बरेली, अमृत विचार। शासन ने उच्च शिक्षण संस्थानों का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को 24 जुलाई तक स्नातक और परास्नातक की प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होगी और 25 जुलाई से शैक्षिक कार्य शुरू किया जाएगा।

हालांकि एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्नातक में 22 जुलाई तक प्रवेश पंजीकरण और परास्नातक में 18 जुलाई से 10 अगस्त तक पंजीकरण होंगे। स्नातक में महाविद्यालयों में अभी प्रवेश चल रहे हैं और परास्नातक में प्रवेश अभी शुरू नहीं हुए हैं, क्योंकि स्नातक अंतिम वर्ष की अभी परीक्षाएं ही चल रही हैं।

प्रमुख सचिव की ओर से निदेशक उच्च शिक्षा और सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को भेजे गए पत्र के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए शैक्षिक कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इसके तहत सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया 24 जुलाई तक पूरी करनी होगी। 25 जुलाई से प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित छात्रों की कक्षाएं संचालित हो जाएंगी। 2 नवंबर तक शैक्षिक कार्य पूरा करना होगा और 10 नवंबर तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं और 11 नवंबर से 20 दिसंबर तक लिखित परीक्षाएं करानी होंगी। 

10 जनवरी 2024 तक परिणाम घोषित करना होगा। तृतीय और पंचम सेमेस्टर की कक्षाएं 17 जुलाई से ही शुरू होंगी। द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर की कक्षाएं 6 जनवरी 2024 से शुरू होंगी। 15 जनवरी तक पाठ्यक्रम पूरा करना होगा। 20 अप्रैल तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं और 21 अप्रैल से 30 मई तक लिखित परीक्षाएं करानी होंगी। 25 जून तक परिणाम घोषित करना होगा। इसी तरह वार्षिक पाठ्यक्रम के लिए 24 जुलाई तक प्रवेश, 25 जुलाई से कक्षाएं, 31 मार्च तक पाठ्यक्रम पूरा करना और 20 अप्रैल तक प्रयोगात्मक परीक्षाएं और 21 अप्रैल से 30 मई तक लिखित परीक्षाएं करानी होंगी। इसके अलावा अन्य निर्देश भी जारी किए हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: 28 साल बाद जिला सहकारी बैंक के मैनेजर और कैशियर बरी