मणिपुर: महिला की हत्या पर विरोध प्रदर्शन से जन-जीवन प्रभावित, सड़कें रहीं सुनसान

मणिपुर: महिला की हत्या पर विरोध प्रदर्शन से जन-जीवन प्रभावित, सड़कें रहीं सुनसान

इंफाल। यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) की ओर से आहूत की गई 12 घंटे की हड़ताल से मणिपुर के कुछ हिस्सों में जन-जीवन प्रभावित हुआ। इंफाल के पूर्वी जिले में 15 जुलाई को लुसी मारेम नामक महिला की हत्या के विरोध में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक हड़ताल के दौरान नागा बहुल इलाकों में सड़कें सुनसान रहीं और दुकानें बंद रहीं।

ये भी पढ़ें - शरद पवार से बात की है, वह मंगलवार को शामिल होंगे विपक्ष की बैठक में : मल्लिकार्जुन खरगे

इस बीच, पुलिस ने कहा कि रविवार को इंफाल पूर्वी जिले से पांच महिलाओं सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। हत्या के विरोध में लोगों ने कथित तौर पर हत्या में शामिल एक व्यक्ति का घर भी जला दिया। ग्राम प्राधिकारण ने यह भी घोषणा की कि महिला की हत्या में शामिल सभी लोगों को गांव से बहिष्कृत कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें - आदिवासी वर्ग के लिए जारी राशि से MP में भ्रष्टाचार : कांग्रेस