रुद्रपुर: कॉलोनीवासियों ने वादाखिलाफी पर बिल्डर्स का घेराव किया 

रुद्रपुर: कॉलोनीवासियों ने वादाखिलाफी पर बिल्डर्स का घेराव किया 

रुद्रपुर, विचार। गंगापुर मार्ग स्थित एक कॉलोनी के लोगों ने बिल्डर्स पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। कॉलोनी वासियों के आक्रोश की सूचना मिलते ही बिल्डर्स ने मौके पर आकर आश्वासन देकर गुस्सा शांत किया। जिसके बाद ही स्थानीय लोग माने।

रविवार की सुबह अचानक कॉलोनी के लोग परिसर में इकठ्ठा हुए और धरना प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि कस्तूरी वाटिका सोसाइटी के बिल्डर्स द्वारा प्लाट बेचते समय लोगों को परिसर के अंदर एक धार्मिक स्थल का निर्माण करवाने, कम्युनिटी हॉल बनाने, ओपन एयर थिएटर, चौड़ी सड़कें, पक्की नालियों का निर्माण करने का आश्वासन दिया था।

जिसके बाद से ही उनके द्वारा कॉलोनी में मकान और प्लाट खरीदे गए। लोगों का आरोप था कि दो साल बीत जाने के बाद भी बिल्डर्स द्वारा अपने वादे को पूरा नहीं किया। जबकि इस संबंध में कई बार मौखिक और लिखित शिकायत भी की थी। बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया। स्थानीय बाशिंदों के आक्रोश की सूचना मिलते ही बिल्डर्स दीपक जल्होत्रा मौके पर पहुंचे और वाशिंदों को वादों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।

बिल्डर्स ने कॉलोनी के ठेकेदार को पैमाइश कर कार्य प्रारंभ करने को कहा। इस मौके पर दिनेश सिंह, अनूप शर्मा, अरुण शुक्ला, रिकी सक्सेना, नितिन कुमार, श्रवण कुमार, अनुज सिंह, देवेंद्र कुमार, ललित कुमार, विशाल खन्ना आदि लोग मौजूद रहे।

ताजा समाचार

UP Board Result 2025 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट करें चेक
सावरकर अपमान मामला: सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के बयान पर जताई नाराजगी, कहा- स्वतंत्रता सेनानियों का मजाक न उड़ाएं
Kannauj: पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन; पुतला जलाया, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के लगे नारे, बाजार भी रहे बंद
बदायूं में 12 भवनों में चल रहे 25 स्कूल, कक्षाओं की हालत गंभीर
बंबई हाईकोर्ट से कामरा को बड़ी राहत, ‘गद्दार’ टिप्पणी मामले में नहीं होगी गिरफ्तार
शेयर बाजार में दिखा पहलगाम हमले का असर: सेंसेक्स 1000 अंक टूटा, निफ्टी 24000 के स्तर से नीचे, जानिए विशेषज्ञों की राय...