MP BJP: सामूहिक दुष्कर्म मामला, पार्टी पदाधिकारी के बेटे का नाम आया तो उस पर होगी कार्रवाई

MP BJP: सामूहिक दुष्कर्म मामला, पार्टी पदाधिकारी के बेटे का नाम आया तो उस पर होगी कार्रवाई

दतिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दतिया इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने रविवार को कहा कि सामूहिक बलात्कार की शिकार 19 वर्षीय युवती अगर पुलिस को दिए बयान में पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी के बेटे का नाम आरोपी के रूप में लेती है, तो उक्त पदाधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अमरनाथ यात्रा: मार्ग पर पत्थर गिरने से महिला तीर्थयात्री की मौत

पुलिस ने पहले बताया था कि मध्य प्रदेश के दतिया जिले में शुक्रवार दोपहर चार लोगों ने युवती का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, जिसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या की कोशिश की थी। उनाव पुलिस थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर ने रविवार को बताया कि पुलिस ने मामले में एक वयस्क आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

गुर्जर के मुताबिक, फरार आरोपी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए दो नाबालिग आरोपियों में भाजपा के एक स्थानीय पदाधिकारी का बेटा भी शामिल है, जिसका नाम प्राथमिकी में दर्ज है। इस बारे में पूछे जाने पर भाजपा के दतिया जिलाध्यक्ष बुधौलिया ने कहा, “वह उनाव में हुई घटना की निंदा करते हैं। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का बयान नहीं लिया है।

जहां तक भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी के बेटे के नाम की बात है, तो अगर पीड़िता इस मामले में उनके बेटे का नाम लेती है, तो हम उन्हें (भाजपा पदाधिकारी) नोटिस देंगे। इसके बाद पार्टी के अन्य पदाधिकारी निर्णय लेंगे। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस के अनुसार, घटना के बाद पीड़िता की छोटी बहन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण, संसद में नहीं करेगी केंद्र के अध्यादेश का समर्थन 

ताजा समाचार

पीलीभीत एनकाउंटर में मारे गए संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त
आज का राशिफल। 25 दिसंबर, 2024
कानपुर में सेवानिवृत्त चीफ मैनेजर को डिजिटल अरेस्ट किया: मनी लान्ड्रिंग का लगाया आरोप, NSA की कार्रवाई का दिखाया डर...फिर 40.45 लाख खाते से उड़ाये
25 दिसंबर का इतिहास: आज ही के दिन हुआ था 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म
कानपुर में रात 12 बजते ही चर्च में खुशियों के गीत गाए गए...एक दूसरे को गले लगाकर लोगों ने कहा मैरी Christmas
कानपुर में उपनिरीक्षक की पत्नी से आरोपी बात करने का बनाते दबाव: पति के ड्यूटी जाने के बाद महिला को अकेला पाकर खटखटाते दरवाजा