हल्द्वानी: शनि बाजार नाला निर्माण के लिए जल्द होगा टेंडर
एडीबी के बजट हो निर्माण कार्य, शहरी विकास विभाग की टीम ने किया नाले का निरीक्षण

हल्द्वानी, अमृत विचार। शहरी विकास विभाग की टीम ने शनि बाजार नाला का निरीक्षण किया। कहा कि जल्द ही नाला निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी। साथ ही वार्ड 59 की सीवर लाइन के लिए भी जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। एडीबी के बजट से निर्माण कार्य होगा।
दरअसल, शनि बाजार का नाला आसपास के क्षेत्र में गंदगी फैलाता है। इससे लोगों को परेशानी होती है। शनि बाजार नाले को डायवर्ट करने के लिए आठ वर्ष में दो बार सिंचाई विभाग और पेयजल निगम डीपीआर बना चुका है। मगर शासन से बजट नहीं मिला।
नगर निगम को एडीबी की ओर से मिली 2200 करोड़ की राशि में से ही अब नाले का निर्माण कार्य होगा। डीएम ने उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी को इसे प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले करने के निर्देश दिए हैं। यूयूएसडीए ने इसकी डीपीआर बनाकर एडीबी को भेजी थी। एडीबी ने इस पर सैद्धांतिक सहमित दे दी है।
शुक्रवार को यूयूएसडीए के परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह, सहायक अभियंता दीनदयाल पांडे, नासिर खान, चमन गुप्ता ने शनि बाजार नाले का निरीक्षण किया। नाले की निर्माण में आने वाली लागत का आकलन किया।
इधर मौके पर मॉजूद पार्षद रईस अहमद ने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने एक माह में नाला निर्माण और सीवर लाइन के लिए टेंडर निकालने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर फिरोज खान, ताहिर हुसैन, हाफिज, आरपी भट्ट, जमशेद सिद्धीकी, शकील अहमद, नफीस अहमद, इस्तेफाक अहमद, मनोज सागर, मनोज साहू, संयज जोशी, बबलू मल, बबलू पाल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: 6 माह से पानी को तरसे राजपुरा 16 क्वार्टर के लोग, महिलाओं ने किया हंगामा