अयोध्या के स्कूलों में सन्नाटा, बीईओ दफ्तर गुलजार
पढ़ाने के बजाए खंड शिक्षा अधिकारी के दफ्तर में दिखते हैं शिक्षक
.jpg)
अयोध्या, अमृत विचार। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए शासन द्वारा लाख प्रयासों के बावजूद भी यहां के शिक्षक और शिक्षिकाओं पर कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। शिक्षा क्षेत्र तारुन में 119 प्राथमिक, 21 उच्च प्राथमिक सहित कंम्पोजिट विद्यालयों की संख्या 28 है।
इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक बीईओ कार्यालय पर चक्कर लगाते हुए देखे जा सकते हैं। जबकि विभागीय नियमानुसार सुबह 8 बजे से अपराहन 2 बजे तक बच्चों के पठन-पाठन के दौरान विद्यालय छोड़कर जाना गलत है। फिर भी इन सब की परवाह किए बगैर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में टहल रहे हैं। प्राथमिक विद्यालय जाना, कंम्पोजिट विद्यालय तकमीनगंज केवलापुर, प्राथमिक विद्यालय थरियाकलां समेत अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का रेला शुक्रवार सुबह 11 बजे के करीब दिखाई पड़ रहे हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर खंड शिक्षाधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया बच्चों के पढ़ाई के दौरान बिना अनुमति के अध्यापकों का कार्यालय आना उचित नहीं है। यदि बिना अनुमति के कार्यालय परिसर में टहलते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई कर उच्चधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो बजे स्कूल अवकाश के बाद ही बीईओ कार्यालय आया जा सकता है।
ये भी पढ़ें -गांवों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता : लल्लू सिंह