रामपुर : पूर्व सांसद जयाप्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन

रामपुर के लोगों से रहा विशेष लगाव 

रामपुर : पूर्व सांसद जयाप्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन

रामपुर, अमृत विचार। लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद रही एवं फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के बड़े भाई राजा बाबू अब इस दुनिया में नहीं रहे। गुरुवार शाम उन्होंने हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को हैदराबाद में किया जाएगा।

राजा बाबू फिल्म अभिनेता के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी थे। रामपुर के लोगों से उनका विशेष लगाव रहा। राजा बाबू के निधन की खबर सुनकर रामपुर जिले में  शोक की लहर दौड़ गई। जयाप्रदा के समर्थकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने राजा बाबू के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राजा बाबू हंसमुख एवं एक दरिया दिल इंसान थे। वह सब धर्मों का सम्मान करते थे। जब भी जयाप्रदा क्षेत्र का भ्रमण करती, तो राजा बाबू हमेशा उनके साथ रहते थे। लोगों की समस्याओं को सुनते थे। आर्थिक रूप से लोगों की मदद करते थे। उनका लोगों से राजनीति से हटकर व्यक्तिगत संबंध रहा। उनके निधन से समाज को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: सीएम की शादी योजना में तीन बहनों ने किया बड़ा फर्जीवाड़ा, अब लगीं पुलिस के हाथ