अयोध्या: राम मंदिर के दक्षिण दिशा में बनेगा जलाशय, एलएंडटी तैयार कर रही डिजाइन

अयोध्या, अमृत विचार। राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर के निकट कुंड के आकार का जलाशय भी बनाया जाना है। इस योजना पर एलएंडटी डिजाइन तैयार करने में जुट गई है। यह कुंड मंदिर के दक्षिण दिशा में कुबेर टीले के पास होगा, जिसके लिए जलाशय के एक्सपर्ट के साथ एलएंडटी के इंजीनियर ने रिसर्च शुरू कर दिया है।
कहा जाता है कि सनातन धर्म में मंदिर के निकट एक बड़े जलाशय का होना धार्मिक मान्यता के अनुरूप माना जाता है। अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर में राम मंदिर के पास एक बड़ा जलाशय तैयार किया जाएगा। इसकी संरचना की तैयारी शुरू कर दी गई है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के इंजीनियर जगदीश आफ़ले बताते हैं कि राम मंदिर के पास एक जलाशय बनाया जाना है, लेकिन वह मंदिर परकोटा के बाहर होगा।
एलएंडटी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनोद मेहता ने बताया कि राम जन्मभूमि के पूरे परिसर में 8 एकड़ में मंदिर और परकोटे का निर्माण किया जा रहा है और मंदिर के दक्षिण स्थित कुबेर टीला के पास एक बड़े जलाशय को बनाने का प्लान तैयार किया गया है वह कितने बड़े क्षेत्र में बनना है। उसकी डिजाइन तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: ग्राम प्रधान और मदरसा शिक्षक को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा