उन्नाव सांसद साक्षी महाराज बोले - सीमा हैदर की गंभीरता से हो जांच 

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज बोले - सीमा हैदर की गंभीरता से हो जांच 

उन्नाव, अमृत विचार। अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने सांसद साक्षी महाराज ने पाकिस्तानी नागरिक  सीमा हैदर के चोरी छिपे भारत में आकर रहने पर सवाल खड़ा किया। सांसद ने एजेंसियों को गहराई तक जाकर पूरी जांच करने की बात कही है। अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा राष्ट्र की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए। 

देश में चर्चा का विषय बने सीमा-हैदर प्रकरण पर सांसद साक्षी महाराज का बयान गुरुवार को सामने आया। उन्होंने कहा कि सीमा पाकिस्तान के बलूचिस्तान की निवासी है और वह कक्षा पांच तक पढ़ी बताई जा रही। लेकिन जिस तरह वो पत्रकारों के प्रश्नों का हिंदी और अंग्रेजी जवाब दे रही है वह जांच का विषय है। कहा कि अच्छे-अच्छे नेता पत्रकारों के सवालों का सामना नहीं कर पाते। 

साथ ही सांसद ने कहा कि प्रेम अलग विषय है। लेकिन क्या चार बच्चों की मां इस उम्र में हिंदुस्तान के किसी हिंदू से प्यार करेगी? कहा कि जांच एजेंसियों को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए। वरना कहीं ये प्रेम राष्ट्र के साथ खिलवाड़ ना बन जाए। बता दें कि मोबाइल में गेम खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन व सीमा में इश्क हुआ था। इसके बाद वो दुबई व फिर नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से 13 मई को ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव पहुंच गई। सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई है। वो यहां सचिन के साथ उनकी पत्नी बनकर रह रही थी। इसी पर किए गए सवाल का सांसद ने उत्तर दिया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की वर्दी में घूम रहे फर्जी युवक-युवती पकड़े गये

ताजा समाचार

पाक अभिनेता फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर लगा बैन, भारत में नहीं होगी रिलीज 
Pahalgam Attack: बरेली में 34 पाकिस्तानी नागरिक...शहनाज बेगम को 48 घंटे मे छोड़ना होगा देश
गोंडा: पहलगाम मास्टरमाइंड सैयद गुल का फूंका पुतला, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
Kanpur Metro; जमीन के 50 फीट नीचे 50 की स्पीड से दौड़ी मेट्रो; मोतीझील एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन से महज 12 मिनट में सेंट्रल पहुंची
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को 13,500 करोड़ रु की परियोजनाओं की सौगात दी, चार नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
मर्यादा पुरुषोत्तम का चरित्र गुणगान, हर भाषा में मेरे राम: कानपुर के राजकीय पुस्तकालय में 16 भाषाओं में राम को पढ़ रहे लोग, 100 रैक में 65000 किताबें