लखनऊ: अश्लील मैसेज भेज विवाहिता को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई थाने में एक विवाहिता ने शोहदे के खिलाफ लिखित शिकायत देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। विवाहिता का आरोप है कि कुछ समय से आरोपित उसके वाट्सएप नंबर पर अश्लील मैसेज भेज रहा है। विरोध करने पर आरोपित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।
प्रभारी निरीक्षक राना राजेश सिंह ने बताया कि वृंदावन योजना तेलीबाग की रहने वाली महिला ने शोहदे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला का कहना है कि कुछ समय से वह अपने पति का मोबाइल इस्तेमाल कर रही हैं। उनके वाट्सएप नंबर पर एक युवक लगातार अश्लील मैसेज भेज रहा है। इस पर महिला ने आरोपित का विरोध किया तो वह अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पैसों की मांग करने लगा।
इनकार करने पर आरोपित महिला के परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। फिलहाल, सर्विलांस की मदद से आरोपित की लोकेशन ट्रेस की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत