लखनऊ : फ्रांसीसी दूतावास के वैज्ञानिकों ने किया एनबीआरआई का भ्रमण

लखनऊ : फ्रांसीसी दूतावास के वैज्ञानिकों ने किया एनबीआरआई का भ्रमण

अमृत विचार, लखनऊ । मंगलवार को शहर के राणा प्रताप मार्ग स्थित सीएसआईआर- राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (एनबीआरआई) का भ्रमण नई दिल्ली स्थित फ्रांसीसी दूतावास के वैज्ञानिक और शैक्षणिक सहयोगियों ने किया, जिसमें डॉ. डिडिएर राबोइसन, मिस्टर आयमेरिक वोक्वांग परियोजना प्रबंधक एवं समन्वयक वैज्ञानिक डॉ. मीनाक्षी सिंह शामिल थीं।

एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजित कुमार शासनी ने बताया कि फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल से भारत और फ्रांस के बीच संभावित अनुसंधान सहयोग पर चर्चा की गई। बैठक में फ्रांसीसी संस्थानों के साथ मौजूदा सहयोग के दायरे और आगे सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा हुई। फ्रांसीसी दूतावास के वैज्ञानिकों को संस्थान में की जा रही अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के बारे में उन्हें भी विस्तार से बताया।

अनुसंधान एवं विकास में विज्ञान और समाजिक संस्थान के योगदान और उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी गई। प्रतिनिधियों ने संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ विज्ञान की उन्नति तथा समाज के कल्याण के लिए पादप विज्ञान तथा पर्यावरण अनुसंधान के क्षेत्र में भविष्य में परस्पर सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें - इटावा : सफारी में जन्मे 5 शावकों में से तीन की मौत, अखिलेश के ट्वीट से खुली पोल