अयोध्या : अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आने से 50 हजार की आबादी अंधेरे में डूबी

अयोध्या : अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आने से 50 हजार की आबादी अंधेरे में डूबी

अमृत विचार, अयोध्या । मंगलवार देर शाम 33 हजार केवीए की अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट आने से करीब पचास हजार की आबादी अंधेरे में डूब गई। बताया जाता है कि दर्शननगर से अयोध्या को आई इस अंडरग्राउंड केबल में बूथ नम्बर चार के पास फाल्ट आया है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने मध्य रात्रि के बाद आपूर्ति सुचारू होने का दावा किया है। हालांकि इसकी उम्मीद कम है।

बताया जाता है कि मंगलवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे 33 हजार केवीए अंडरग्राउंड केबल में भारी फाल्ट आ गई। जिसके कारण चौक, अमानीगंज और लालबाग समेत कई इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। भीषण उमस भरी गर्मी में आई इस फाल्ट के कारण करीब पचास हजार की आबादी और 15 से अधिक इलाके प्रभावित हुए हैं। लोगों में बिजली आपूर्ति ठप होने से हाहाकार मचा हुआ है।

बारिश न होने के चलते भीषण उमस और गर्मी से लोग पहले से ही बेहाल थे, ठप आपूर्ति ने जबरदस्त त्राहि मचा दी है। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार फाल्ट बूथ नम्बर चार के पास लोकेट की गई है। अवर अभियंता चौक नरेश जायसवाल ने बताया कि रात 12 के बाद ही आपूर्ति हो सकती है। फाल्ट कैसी है और उसे बनाने में कितना समय लगेगा यह अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : रामाधीन कॉम्पलेक्स गिराने पहुंची एलडीए टीम, व्यापारी संगठनों ने किया विरोध, लौटी वापस