कानपुर : जेवर गिरवी रख सपाइयों ने खरीदे टमाटर, महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

कानपुर : जेवर गिरवी रख सपाइयों ने खरीदे टमाटर, महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

अमृत विचार, कानपुर । टमाटर सच में पहली बार लाल है। बीते कुछ हफ्तों से टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं। शहर में टमाटर के भाव 150 से 160 रुपये किलो होने पर सपाइयों ने महंगाई के खिलाफ सत्याग्रह किया। सरकार विरोधी नारे लगाते हुए प्रतीकात्मक गहने गिरवीं रखकर टमाटर उधार खरीदा। साथ ही सरकार से टमाटर की बढ़ी कीमतों को कम करने और मुनाफाखोरी रोकने की मांग की।

जूही परमपुरवा स्थित जलपा देवी मंदिर के पास सोमवार सुबह सपा व्यापार सभा के प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा कार्यकर्ता व व्यापारियों के साथ पहुंचे। यहां पर एक सब्जी दुकानदार को उन्होंने टमाटर खरीदने के लिए प्रतीकात्मक जेवर गिरवी रखने का प्रस्ताव दिया और टमाटर उधार खरीदे।

उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है। इसके अलावा पेट्रोल, डीजल, आटा, दाल व मसाले के भी दाम बढ़े हुए है। महंगाई से व्यापारी, किसान, मजदूर व सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। बताया कि रेस्टोरेंट, फूड प्वाइंट और ठेले वाले भी टमाटर के बढ़े दामों से परेशान हैं। केंद्र सरकार योजना के तहत सस्ता टमाटर प्रदेश सरकार को आवंटित करे, जिसको प्रदेश सरकार निष्पक्ष तरीके से वितरित कराए।

इस दौरान विवेक श्रीवास्तव, दीपू, शकील नेता, प्रदीप तिवारी, काले खान, उमा देवी, मोहम्मद, साकिफ कुरैशी, सुनील यादव, ऋषि अग्रवाल, सोनू वर्मा, अनवर मंसूरी, मोहम्मद नईम, राजेश गुप्ता व मोहन शुक्ला आदि रहे।

ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़ : विक्रमपुर से चीरघर घर तक गूंजी चीत्कार, लाशों की ढेर में अपनो को ढूढती रही निगाहें