लखनऊ : बिना ई-वे बिल लाखों का पान मसाला पकड़ा, जमा कराए 55 लाख

लखनऊ : बिना ई-वे बिल लाखों का पान मसाला पकड़ा, जमा कराए 55 लाख

अमृत विचार, लखनऊ । बिना ई-वे बिल और वैध प्रपत्रों के लाए जा रहे भारी मात्रा में ब्रांडेड पान मसाला को जीएसटी की प्रवर्तन टीम ने घेराबंदी कर हरदोई मार्ग पर धर लिया। इसमें पान मसाला के 150 पैकेट मिले। कंटेनर को बंद कर चोरी-छिपे लाए गए इस पान मसाले पर कीमत के बराबर जुर्माना वसूला गया। करीब 55.40 लाख रुपये जमा कराए गए।

संयुक्त आयुक्त विशेष अनुसंधान शाखा अरुण शंकर रॉय के निर्देश पर जीएसटी की सचल दल इकाई हरकत में आई। सहायक आयुक्त रविकांत ने हरदोई रोड पर इस बंद कंटेनर को खुलवाया तो इसमें भारी संख्या में पान मसाला के पैकेट मिले। कागज मांगे जाने पर पहले तो चालक गुमराह करता रहा। लेकिन दबाव बनाने के बाद भी कोई वैध प्रपत्र चालक के पास नहीं मिले। टीम ने माल का अधिग्रहण करते हुए विधिक कार्यवाही कर दी।

जेसी रॉय के मुताबिक बड़ी कार्यवाही कर तकरीबन 54 लाख से अधिक कीमत का माल को जब्त कर लिया गया है। माल के बराबर ही जुर्माना वसूला गया। उन्होंने बताया कि अभी तक आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां पकड़ी गई हैं। अलग-अलग टीमें लगाकर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - सोनभद्र : पुलिस प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर खाया जहर, दरोगा लाइन हाजिर