गरमपानी: पत्थरों की तस्करी पर शिंकजा कसने को वन विभाग अलर्ट

डिप्टी रेंजर की अगुवाई में गठित हुई विशेष टीम

गरमपानी: पत्थरों की तस्करी पर शिंकजा कसने को वन विभाग अलर्ट

जजूला स्थित बरसाती गधेरे में की गई छापेमारी वन क्षेत्राधिकारी बोली - बक्से नहीं जाएंगे तस्कर

गरमपानी, अमृत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के जजूला गांव में अवैध पत्थरों की तस्करी पर वन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बकायदा डिप्टी रेंजर की अगुवाई में विशेष टीम का गठन भी किया जा चुका है। वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार गठित टीम को छापेमारी कर तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

गांवों में स्थित बरसाती नालों में खदान कर मानव जनित आपदा को न्यौता दिया जा रहा है। खदान पर सख्ती से अंकुश लगाने को अब वन विभाग हरकत में आ गया है। बेतालघाट ब्लॉक के जजूला गांव स्थित बरसाती गधेरे में लगातार पत्थर तस्करी की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने बरसाती नाले का निरीक्षण किया हालांकि टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए।

वन क्षेत्राधिकारी सोनल पनेरु के अनुसार तस्करों पर शिंकजा कसा जाएगा। कहा की अवैध खदान व पत्थर पस्करी पर रोक लगाने को कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डिप्टी रेंजर की अगुवाई में विशेष टीम का गठन कर समय समय पर छापेमारी के निर्देश भी दिए गए हैं। साफ कहा की तस्करी में लिप्त लोगों को बख्सा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर: पुलिस ने पर्स लूटने वाली बाइकर्स गैंग का सदस्य दबोचा
 

ताजा समाचार

बरेली में फ्री इंटरनेट! लोगों ने 64000 GB फूंक डाला डेटा, क्या आपने उठाया WiFi का फायदा?
IND vs AUS : क्रिकेटर से रेफरी बने जिम्बाब्वे के एंडी पायक्रॉफ्ट, बॉक्सिंग डे' टेस्ट के साथ पूरे किए 100 मैच
Kanpur में भाकपा की 100वीं वर्षगांठ पर सभा का आयोजन: पार्टी महासचिव बोले- मुद्दों से ध्यान भटकाने को BJP फैलाती है सांप्रदायिकता
कौन सा संक्रामक रोग 2025 में बन सकता है बड़ी समस्या?
Kanpur में बाइकसवारों को डंपर ने मारी टक्कर: डंपर के पहियों के नीचे आकर एक युवक की मौत, दूसरा उछलकर फुटपाथ पर गिरा, हालत गंभीर
IND-W vs WI-W : भारतीय महिला टीम की नजरें वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने पर