पुर्तगाल शासन के दौरान बनी 200 वर्ष पुरानी इमारत का एक हिस्सा भारी बारिश से ढहा, सरकार का संचालित हो रहा था शहरी स्वास्थ्य केंद्र

पुर्तगाल शासन के दौरान बनी 200 वर्ष पुरानी इमारत का एक हिस्सा भारी बारिश से ढहा, सरकार का संचालित हो रहा था शहरी स्वास्थ्य केंद्र

पणजी। दक्षिण गोवा के मडगांव शहर में स्थित पुर्तगाल शासन के दौरान बनी इमारत का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया। इस इमारत में राज्य सरकार द्वारा संचालित शहरी स्वास्थ्य केंद्र था। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। माना जाता है कि यह इमारत कम से कम 200 वर्ष पुरानी है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक हाईकोर्ट ने लगाई  जे पी नड्डा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले की जांच पर रोक 

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात को हुई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इमारत को भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें इमारत को और अधिक नुकसान से बचाने की जरूरत है।’’

गोवा में बीते कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि स्वास्थ्य सेवा निदेशालय को इमारत का तुरंत निरीक्षण करने और इसकी मरम्मत के लिए गोवा राज्य बुनियादी ढांचा विकास निगम (जीएसआईडीसी) के समक्ष यह मुद्दा उठाने के लिए कहा गया है। जीएसआईडीसी एक सरकारी संस्था है जो सरकारी इमारतों के रखरखाव और मरम्मत का काम देखती है।

उन्होंने कहा, ‘‘निदेशक को वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर फाइल को तुरंत स्वास्थ्य सचिव, सरकार और कैबिनेट के पास भेजने का निर्देश दिया गया है ताकि यूएचसी (शहरी स्वास्थ्य केंद्र) के लिए अन्य स्थान निर्धारित किया जा सके।’’

राणे ने कहा कि इमारत को संरक्षित करने की जरूरत है क्योंकि यह एक ऐतिहासिक और बहुत पुरानी संरचना है। गोवा में पुर्तगालियों ने लगभग 450 वर्षों तक शासन किया था, जिसके बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने 19 दिसंबर 1961 को पुर्तगालियों के कब्जे से इसे आजाद कराया।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने कहा- क्या है धोखेबाज और जालसाजों का BJP नेतृत्व से संबंध के दावों की असलियत 

ताजा समाचार

Biography Of Pope Francis: ब्यूनस आयर्स के ईसाई धर्मगुरु बनने की कहानी, पढ़ें उनके जीवन से जुड़ी घटनायें
रामपुर: सड़क किनारे खड़े किसान को ट्रक ने रौंदा, मौत
IPL में प्रदर्शन का दबाव विश्व कप से अधिक... अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ने बांधे शुभमन गिल के नाम के तारीफों के फूल 
लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम