काशीपुर: दावत से लौट रहे परिवार के साथ की अभद्रता, विरोध करने पर दबंगो ने घर में घुसकर की मारपीट

काशीपुर, अमृत विचार। एक व्यक्ति ने 2 महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने तथा गाली गलौज का आरोप लगाया है। आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम चौबे का मझरा धीमरखेड़ा निवासी मुजफ्फर अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 जुलाई को उसकी पत्नी भूरी तथा छोटे भाई की पत्नी आलम जहां धीमरखेड़ा से दावत खाकर लौट रही थीं। रास्ते में राईस मिल के पास गांव के ही शाहजहां पत्नी रहमत शाह, शाहिद, सद्दाम, सदिया से किसी बात लेकर कहासुनी हो गयी।
आरोप है कि रात में वह सभी लोग उसके घर पर आकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पीड़ित ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।