हल्द्वानीः एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश पंजीकरण तिथि बढ़ाने की मांग, छात्र नेताओं ने शिक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन

हल्द्वानी, अमृत विचार। एमबीपीजी कॉलेज में प्रवेश पंजीकरण की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने शनिवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रवेश पंजीकरण पोर्टल को दो दिन खोलने का भी आग्रह किया।
छात्र नेता संजय जोशी के नेतृत्व में कई छात्र कॉलेज प्राचार्य एनएस बनकोटी से मिलने पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर कहा कि कई मेधावी छात्र जो दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में रहते हैं उनके रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाये हैं। इसलिए पंजीकरण तिथि को बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए प्रवेश पंजीकरण पोर्टल को कम से कम दो दिन खोलने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में दीपक पलड़िया, मुकुल प्रताप, मानसी जोशी, मयंक लोधियाल, हर्षित कांडपाल, हर्षित पाठक, राजेश, दीपक आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- रामनगरः मंहगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, की जमकर नारेबाजी