मिर्जापुर: छात्रों को एमडीएम में दी गई घुन लगे आटे की रोटी, हेड मास्टर निलंबित

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को मिड डे मील में नमक रोटी परोसे जाने की घटना के बाद अब घुन लगी आटे की रोटी और पानीयुक्त दाल परोसने का एक नया प्रकरण सामने आया है। प्रकरण सीटी ब्लाक के भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय का है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित किया गया है। रसोइया की सेवा समाप्त कर गांव प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि गुरुवार को भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय में घुन वाले आटे की रोटी एवं सौ ग्राम दाल जिसमें पानी की मात्रा ज्यादा थी, की शिकायत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। अभिभावकों ने भी शिकायत दर्ज करवाई।
जिला बेसिक शिक्षा वर्मा ने बताया कि इसकी जांच खण्ड शिक्षा अधिकारी से कराई गई। जांच के आधार पर मामले में प्रथम दृष्ट्या विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रीति यादव को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही साथ रसोईया को घुन को देखते हुए भी रोटी बनाने पर सेवा से हटा दिया गया है। उसके स्थान पर नई रसोईया की नियुक्ति के लिए आदेश दे दिए गए हैं।
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि एमडीएम में गांव प्रधान की भूमिका दोष पूर्ण होने पर उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिये प्रशासन को लिखा गया है। जिले में घोर लापरवाही की यह दूसरा प्रकरण है। इससे पहले नमक रोटी परोसे जाने का मामला चर्चा में आया था जिसमें अध्यापक सहित अन्य को जेल भेजा गया था।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी: ठाकुरद्वारा प्रबंध तंत्र को सौंपी गई बरामद रामलक्ष्मण-सीता की मूर्तियां