अमरोहा: चालक का संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर से टकराई यात्रियों से भरी बस, मची अफरा-तफरी

अमरोहा। गजरौला थाना क्षेत्र के हाइवे पर यात्रियों से भरी डग्गामार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। शनिवार सुबह लगभग 6:40 बजे हुए हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे के बाद बस में मौजूद यात्रियों ने किसी तरह खिड़कियों से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
हादसे के बाद दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर जाम जाम लग गया। बताया गया कि बस में 70 यात्री सवार थे और सभी मुरादाबाद की ओर से दिल्ली जा रहे थे। लेकिन अचानक गजरौला थाना क्षेत्र की ब्रजघाट चौकी क्षेत्र के गांव मोहम्दाबाद में अचानक हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, सिर्फ यात्रियों को मामूली चोट आई है। बस में सवार यात्रियों द्वारा बताया गया कि चालक के संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें- अमरोहा : कार की टक्कर से किशोर की मौत, आजाद रोड पर हुआ हादसा