यूपी को PM मोदी ने दी 12 हजार करोड़ की सौगात, काशी में बोले - जो भी बनारस आई - खुश होकर जाई
.jpg)
वाराणसी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। जहां उन्होंने 12110 करोड़ रुपये की 29 परियोजनाओं की सौगात वाराणसी और उत्तर प्रदेश को दी। पीएम मोदी ने कहा कि बनारस के लोग सब संभाल लेते हैं, उन्होंने कहा कि जो भी बनारस आई खुश होकर जाई। पीएम मोदी ने कहा कि वाराणसी आज पूरे विश्व में जाना जा रहा है। यहां के लोगों के चर्चे जी-20 सम्मलेन के बाद हर देश में किये जा रहे हैं। पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में सरकारों में भाई-भतीजा वाद और खुद की जेबें भरने के चलते सरकारी योजनाओं का धरातल पर बुरा हश्र होता था। लेकिन भाजपा की सरकार में हर अफसर अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए काम कर रहा है। पीएम ने वाराणसी में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को मकानों की चाभी सौंपी। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना से सम्बंधित ऋण का चेक भी लाभार्थियों को दिया। पीएम ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
पीएम मोदी ने कहा कि अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को पीएम आवास की सुविधा सरकार ने दी है। उन्होंने कहा कि 18 लाख से ज्यादा परिवारों को अपनी छत मिल गई है। 50 करोड़ से ज्यादा राशि के ऋण मुद्रा योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराये गए हैं। पीएम ने कहा कि 9 वर्षों में भारत तेजी से बदला है और विकास की एक नई रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भव्य काशी से एक वर्ष में यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में 12 गुना इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसका फायदा यहां के व्यापारियों को हुआ है। यहां की अर्थव्यवस्था में आगे भी और परिवर्तन देखने को मिलेगा।
पीएम मोदी ने जिन 29 परियोजनाओं की सौगात दी है उनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेल फ्लाईओवर का निर्माण, 15 पीडब्ल्यूडी सड़कों के निर्माण और नवीनीकरण से जुड़ी परियोजना, 990 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तीन रेलवे लाइनों का लोकार्पण जिनका विद्युतीकरण या दोहरीकरण पूरा किया गया है। 2,750 करोड़ की लागत से बनी एनएच-56 के वाराणसी-जौनपुर खंड की चार-लेन वाली सड़क का लोकार्पण, प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 192 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास के साथ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट के पुनर्विकास की आधारशिला शामिल है।
सीएम योगी ने किया स्वागत
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। वाजिदपुर में सीएम योगी ने कहा कि देश की पहचान पूरी दुनिया में आज पीएम मोदी की वजह से ही हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था और दूसरे मानकों में आज परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें -Vande Bharat: PM Modi ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना