टनकपुर: चौथे दिन भी नहीं खुल पाया पूर्णागिरि मार्ग, श्रद्धालु हो रहे परेशान

टनकपुर: चौथे दिन भी नहीं खुल पाया पूर्णागिरि मार्ग, श्रद्धालु हो रहे परेशान

टनकपुर, अमृत विचार। क्षेत्र और पहाड़ों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक ओर जहां जन जीवन खासा प्रभावित हो गया है वहीं पूर्णागिरि मार्ग के बाटनागाड़ में आ रहे भारी मलबा और बोल्डर के कारण पूर्णागिरि मार्ग शुक्रवार को चौथे दिन भी नहीं खुल पाया। जिसके कारण मां पूर्णागिरि धाम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

साथ ही पूर्णागिरि क्षेत्र के दुकानदारों और ग्रामीणों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही। इधर 4 दिनों से बंद पड़े इस मार्ग को शीघ्र खोलने के प्रयास तेज करने के लिए जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। 

जनपद चम्पावत में रुक-रुक कर हो रही भारी वर्षा से जनपद के अलग अलग स्थानों में सड़क बाधित व जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पूर्णागिरि मार्ग के बटनागाड़ में लगातार हो रही वर्षा के कारण मार्ग में बोल्डर व मलबा आ रहा है। यह मार्ग चौथे दिन भी नहीं खुल पाया जिसके कारण मां पूर्णागिरि धाम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

वहीं पूर्णागिरि क्षेत्र के ग्रामीणों और धाम के पुजारियों और दुकानदारों को भी आने जाने में परेशानी हो रही है। इधर जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर बाधित सड़क मार्गों को त्वरित खोला जाए। उन्होंने पिछले 4 दिनों से बंद पड़े बाटनागड़ सड़क मार्ग को शीघ्र खोले जाने के लिए लोनिवि को निर्देश दिए हैं, जिससे मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना उठानी पड़े। 

 जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह तहसीलदार पिंकी आर्य, शारदा वन रेंज के वनाधिकारी, महेश सिंह बिष्ट, सिंचाई विभाग के एई आरके यादव,लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता तनुजा देव आदि अधिकारियों के साथ स्वयं मौके पर जाकर बाटनागाड़ में बंद मोटर मार्ग को खोले जाने के लिए निरीक्षण किया गया व मार्ग खोले जाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा हैं ताकि क्षेत्र के लोगों के साथ मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार तथा लोनिवि के अधिकारियों द्वारा मार्ग को खोले जाने के लिए मौके पर रहकर कार्य करवाया गया। लोनिवि की कनिष्ठ अभियंता तनुजा देव ने बताया कि क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से बाटनागाड़ में बोल्डर व मलबा सड़क में आ रहा है। चार दिन से बंद पड़े मार्ग को खोलने के 2 पोकलैंड व 2 जेसीबी तथा 5 डंपर लगाए गए हैं।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू रहा हालांकि गुरुवार की देर शाम को इस मार्ग में कुछ स्थानों पर मलबा आने से कुछ समय के लिए मार्ग बंद रहा जिससे पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र को आने जाने वाले यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ी। इधर क्षेत्र में हो रही बरसात जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा ग्रामीण क्षेत्रों के काश्तकारों की धान की रोपाई के लिए फायदेमंद बताई जा रही है। 

ताजा समाचार

साजिश या शरारत : एक बार फिर राजधानी में ट्रेन पलटाने की कोशिश, लोक पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
सीतापुर: ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार...चोरी की 9 बाइक बरामद 
पीलीभीत: मुठभेड़ के बाद आठ गोमांस तस्कर गिरफ्तार...एक गोली लगने से घायल
हमीरपुर में युवती को अगवा कर सगे भाइयों सहित पांच लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म: बेहोशी हालत में खेत में पड़ी मिली 
कासगंज: मंगेतर की आंखों के सामने तैर रहा गैंगरेप का मंजर...बोला-अब होने वाली पत्नी को बनाऊंगा IAS
क्या गर्मी दूर भगाने के लिए पीएम मोदी देंगे एयर कंडीशनर? जानिए क्या है सच