रुद्रपुर: लापरवाही - पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ लूट का आरोपी संजू, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

रुद्रपुर, अमृत विचार। नैनीताल हाईवे पर महिला से पर्स लूट मामले में धरपकड़ के दौरान सिडकुल चौकी के दरोगा पर बाइक चढ़ाकर गंभीर रूप से घायल करने का एक आरोपी जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया, जिसके बाद घबराई पुलिस ने दूसरे आरोपी को आनन-फानन में डिस्चार्ज करवाकर सिडकुल पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
आरोपी के फरार होने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और सीमावर्ती सीमाओं को सीज कर दिया गया। वहीं पुलिस ने टीमें बनाकर आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मामले में एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है।
बताते चलें कि 4 जुलाई की रात साढ़े 9 बजे नैनीताल हाईवे पर स्कूटी सवार दंपति से बाइक सवार दो युवकों ने पर्स लूट लिया था। जिसकी सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने टीम के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया था। इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने दरोगा मोहन भट्ट के ऊपर बाइक चढ़ाकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
बाइक फिसलने के कारण आरोपी अंशु रस्तोगी निवासी जन्म भूमि स्कूल थाना ट्रांजिट कैंप व मूल निवासी बदायूं बरेली एवं मीरगंज बरेली निवासी संजय कुमार हाल निवासी शिवनगर थाना ट्रांजिट कैंप भी चोटिल हो गए थे। जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके लिए आला अधिकारियों के आदेश पर दिन और रात की ड्यूटी के लिए तीन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
गुरुवार सुबह साढ़े 7 बजे संजय कुमार उर्फ संजू उर्फ रघु अचानक पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर हथकड़ी से अपना हाथ निकालकर फरार हो गया। जिसकी भनक लगते ही वहां तैनात पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़ पड़े। लेकिन पलक झपकते ही आरोपी फरार हो चुका था। जिसकी सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी सहित आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया और पुलिस की गाड़ियां जिला अस्पताल पहुंची।
जहां घटना की जानकारी लेने के बाद दूसरे आरोपी संजू रस्तोगी को सिडकुल पुलिस के सुपुर्द करने का आदेश दिया गया। वहीं पुलिस ने रामपुर-पुलभट्टा सहित आसपास के इलाकों की सीमाओं को सील कर दिया और आरोपी संजू की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर आरोपी संजू की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
पुलिस को किया भ्रमित कर पीछे के रास्ते भागा संजू
रुद्रपुर। जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने आरोपी संजू लगाई हथकड़ी का दूसरा छोर बैंड पर बांधा था। आरोपी ने बड़े ही शातिराना अंदाज से पहले हथकड़ी से अपना हाथ बाहर निकाला और उसके बाद अस्पताल के मुख्य द्वार से भागने की बजाए वह परिसर के पीछे स्थित मेडिकल कॉलेज के रास्ते से भागा।
जिससे पता चलता है कि उसने भागने की योजना पहले ही बना ली थी, क्योंकि आरोपी को पता था कि फरारी की भनक लगते ही पुलिस कर्मी मुख्य गेट की ओर दौड़ेंगे। हुआ भी वही, जब पुलिस कर्मियों को उसके भागने की भनक लगी तो वह कुछ युवाओं के साथ मुख्य गेट की ओर भागे। जिसकी पुष्टि अस्पताल के मुख्य गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों से हुई। जिसमें आरोपी भागता हुआ नहीं दिखाई दिया। यही कारण है कि आरोपी पुलिस को भ्रमित करने में सफल रहा।
आरोपी की फरारी पर तीन पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी अंशु रस्तोगी एवं संजय कुमार उर्फ संजू उर्फ रघु द्वारा सिडकुल चौकी के दरोगा मोहन भट्ट पर बाइक चढ़ाकर घायल कर दिया था और बाइक फिसलने के कारण खुद भी चोटिल हो गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर पुलिस अभिरक्षा में उपचार शुरू करवाया गया था।
आरोपियों की निगरानी के लिए हेड कांस्टेबल हेम चंद्र, सिपाही कमल सिंह और सिपाही गिरीश चंद्र की तैनाती की गई थी। जिनके द्वारा अपने दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही व उदासीनता बरती गई और अभिरक्षा से आरोपी फरार हो गया। जिसके चलते तीनों पुलिस कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही सीओ को आदेशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट प्रेषित की जाए। उन्होंने कहा कि दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जल्द ही फरार आरोपी संजय को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस के गुड वर्क की खुशी हुई काफूर
रुद्रपुर। पर्स लूट के मामले में दबोचे गए घायल आरोपियों में एक के फरार होने पर पुलिस के गुड वर्क की खुशी काफूर हो गई है। बुधवार की रात को बाइक सवार आरोपी अंशु रस्तोगी और संजय कुमार उर्फ संजू उर्फ रघु को लेकर सिडकुल पुलिस ने सारे साक्ष्य जुटाने और सीसीटीवी फुटेज बरामद करने के बाद गुरुवार की सुबह खुलासे की तैयारी कर रही थी। तड़के पुलिस अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी दोनों को डिस्चार्ज करवाने के बाद सिडकुल पुलिस को सुपुर्द करने वाले थे। जिसका अंदाजा लगा आरोपी संजू फरार हो गया और पुलिस की सारी खुशी काफूर हो गई।
06आरडीपी06पी-पर्स लूट के आरोपी के फरार होने के बाद दूसरे आरोपी अंशु रस्तोगी को ले जाती पुलिस।