Maharashtra NCP Crisis: एनसीपी के ऑफिस के बाहर लगा नया पोस्टर, तस्वीर में अजित पवार को बताया गया गद्दार
By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चले सियासी घमासान के बाद अब दोनों खेमों में पोस्टर वार शुरू हो गया है। बता दें दिल्ली में एनसीपी के ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर हटा दिए गए हैं। इन पोस्टर पर शरद पवार के साथ अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल की तस्वीर लगी थी। वहीं इसके साथ ही गद्दार लिखा हुआ नया पोस्टर जारी किया गया है। नए पोस्टर में लिखा गया है, सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया।
ये भी पढे़ं- उपराज्यपाल के नियुक्ति संबंधी आदेश पर सीएम केजरीवाल ने कहा- सहकर्मियों, सलाहकारों को काम करने से रोकना...