इटावा: घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

इटावा: घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग किसान की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस

सैफई, इटावा। घर के बाहर सो रहे वृद्ध किसान के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद कामिल एवं स्पेक्टर राम गोविंद हरी वर्मा और फोरेंसिक टीम ने काफी देर तक जांच-पड़ताल की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्राम हरदोई निवासी किसान साहब सिंह  (60) पुत्र राजाराम बुधवार रात घर के बाहर बने चबूतरे टिन सेट के अंदर सो रहा था। रात में किसी समय बदमाशों ने साहब सिंह के सिर पर धारदार हथियारों से वार कर हत्या कर दी। घटना का पता गुरुवार की सुबह लगा। पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। 

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की। मृतक बहुत ही गरीब था जिसकी पत्नी की काफी वर्ष पहले मौत हो गई थी। घर में 13 वर्ष की उसकी बच्ची रहती थी। मृतक का बेटा बाहर प्राइवेट नौकरी करता था।

यह भी पढ़ें:-सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

ताजा समाचार

बिहार: CM आवास जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कन्हैया कुमार सहित कई हिरासत में
Bareilly News : बरेली में स्कूल गईं तीन बहने लापता, पुलिस ने छाना शहर का चप्पा-चप्पा
कानपुर में 46 सपाइयों पर FIR; दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ बिना अनुमति किया था धरना-प्रदर्शन...
इस राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, DA में दो प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा 
Bhojpuri Film Award: लखनऊ में आयोजित हुआ भोजपुरी सिने अवार्ड्स, दिनेश यादव निरहुआ को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड
Kanpur: Hello पुलिस! मेरे पति की हत्या की गई...उसका अंतिम-संस्कार सिद्धनाथ घाट में हो रहा, फिर पहुंची पुलिस, जलती चिता रुकवाई