लखनऊ : AIMPLB करेगा UCC का विरोध, बैठक कर बनाई रणनीति
.jpg)
लखनऊ, अमृत विचार। देश भर में समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर बहस छिड़ी है। बुधवार को इस मसले को लेकर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की एक ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता को लागू करने का दबाव बनाया जा रहा है। ये हमारे देश की विभिन्न संस्कृतियों के साथ खिलवाड़ है और इसको लेकर हम विरोध करेंगे।
मौलाना ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक स्वतंत्रता को प्रभावित करने का प्रयास इस संहिता के माध्यम से किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि विधि आयोग की तरफ से समान नागरिक संहिता को लागु करने से पहले सुझाव मांगे गए हैं। मौलाना ने सदस्यों से इसको लेकर अपना विरोध दर्ज करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सदस्यों को एक लिंक सेंड किया और बताया कि किस तरह से इसपर अपनी राय यूसीसी के बारे में देनी है।
गौरतलब है कि इससे पहले विधि आयोग के सचिव ने बोर्ड को यूसीसी के संबंध में बड़े पैमाने पर जनता से विचार और सुझाव मांगते हुए उचित प्रतिक्रिया प्रस्तुत करने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें -PM मोदी की VIP ड्यूटी में जा रहे सिपाही को सोनभद्र में ट्रक ने रौंदा