बरेली: सुबह मिनी सचिवालयों पर हाजिरी लगाकर घर चले जाते हैं पंचायत सहायक, आनलाइन हाजिरी में भी सेंधमारी
कई ब्लाकों के गांवों की है यह स्थिति, अफसर नहीं कर रहे कार्रवाई, पिछले माह 57 पंचायत सहायक मिले थे गायब, घर बैठे ले रहे मानदेय

डेमो इमेज
बरेली, अमृत विचार। कई ब्लाकों में पंचायत सहायक आनलाइन हाजिरी में भी सेंधमारी कर रहे हैं। सुबह मिनी सचिवालयों पर पहुंचकर हाजिरी लगाने के बाद घर चले जाते हैं, जबकि नियमित रूप से हर माह उनके खातों में मानदेय भेजा रहा है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले में 1188 ग्राम पंचायतों में से 1151 में पंचायत सहायक तैनात हैं।
इनको ''मोबाइल एप्लीकेशन बेस्ड अटेंडेंस मैनेजमेंट सिस्टम'' पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होती है। पिछले माह निदेशालय से उपस्थिति को लेकर समीक्षा की गई तो 57 पंचायत सहायक गायब मिले थे।
निदेशक प्रमोद कुमार उपाध्याय ने नाराजगी जाहिर करते ऐसे पंचायत सहायकों पर डीपीआरओ को कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन आलमपुर जाफराबाद, बहेड़ी, भदपुरा, बिथरी चैनपुर, दमखोदा, नवाबगंज के तमाम गांवों में मिनी सचिवालयों में तैनात पंचायत सहायकों की स्थिति जस की तस है।
सूत्रों के अनुसार प्रधान और सचिवों की साठगांठ से यह खेल लंबे समय से चल रहा है। नियमानुसार मिनी सचिवालय में पंचायत सहायक ही नहीं प्रधान और सचिवों का भी बैठना जरूरी है, मगर जब वही नहीं बैठेंगे तो पंचायत सहायक क्या करेंगे।
ये भी पढ़ें - बरेली: दुष्कर्म पीड़िता के बयान दर्ज करने को पेशकार ने मांगी मिठाई, ऑडियो वायरल