Uttarakhand Weather: जुलाई में मानसून पड़ेगा कमजोर, गर्मी में होगा इजाफा

मौसम विभाग ने जताई संभावना, सात जुलाई के बाद होगी बारिश में कमी

Uttarakhand Weather: जुलाई में मानसून पड़ेगा कमजोर, गर्मी में होगा इजाफा

हल्द्वानी, अमृत विचार। मानसून को लेकर मौसम विभाग ने नया अपडेट जारी किया है। मौसम विशेषज्ञों ने जुलाई पहले सप्ताह से मानसून के कमजोर होने की संभावना जताई है। इससे तापमान में वृद्धि हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई से 7 जुलाई तक कहीं-कहीं आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। बारिश का सिलसिला सामान्य रहेगा। 4 से 7 जुलाई तक बारिश में कमी आ सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं 8 से 14 जुलाई तक कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और आंशिक बूंदाबांदी होगी।

इसके बाद तापमान में वृद्धि हो सकती है। तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 15 से 21 जुलाई तक मानसून हल्का पड़ेगा। 22 जुलाई से फिर से सामान्य बारिश होने की संभावना है। 

इधर, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार हर साल मानसून की स्थिति में बदलाव होता है। कहीं अच्छी तो कहीं सामान्य बारिश की संभावना रहती है। जुलाई में मानसून कमजोर पड़ने की संभावना है।

 
हल्द्वानी में हुई सबसे ज्यादा बारिश

जिला आपदा कंट्रोल रूम ने पिछले 24 घंटे में हल्द्वानी में सुबह 8 बजे तक सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की है। पूरे जनपद में करीब 7.4 एमएम ही बारिश हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक हल्द्वानी में 34.0, रामनगर में 14.0, कालाढूंगी में 4.0 तथा मुक्तेश्वर में 0.6 एमएम बारिश हुई है। जबकि नैनीताल, कोश्याकुटोली, धारी, बेतालघाट में 0.0 एमएम बारिश हुई। बारिश के बाद गौला नदी का जलस्तर 345 क्यूसेक, कोसी का 805 तथा नंधौर का जलस्तर 1140 क्यूसेक रिकार्ड किया गया है। 


1 राज्यमार्ग समेत 4 ग्रामीण मार्ग बंद

पहाड़ों में हो रही झमाझम बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन हो गया है। सड़कें बंद से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। आपदा कंट्रोल रूम के मुताबिक नैनीताल जिले में भूस्खलन से 1 राज्य मार्ग समेत 4 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये हैं।

जेसीबी की मदद से मार्गों को खोलने का काम चल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रांतीय खंडे नैनीताल के अंतर्गत किलबरी राज्यमार्ग में 27 जून को मलबा आ गया था। तब से मार्ग बड़े वाहनों के लिए बंद है। सिर्फ हल्के वाहनों को आने-जाने की अनुमति दी गई है। इस मार्ग के 10 जुलाई तक खुलने की संभावना जताई है।

वहीं पीएमजीएसवाई काठगोदाम के अंतर्गत कौन्ता कोकड़-हरीशताल व पीएमजीएसवाई ज्योलीकोट के अंतर्गत रातीघाट-बुधलाकोट, हली-हरतप्पा व फतेहपुर-बेलबसानी ग्रामीण मार्ग बंद हुए हैं। जिन्हें खोलने के लिए जेसीबी लगाई गई है। संभावना है कि बुधवार तक मार्ग खुल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: साइबर क्राइम : बागेश्वर सॉफ्ट टारगेट, पिथौरागढ़ ने कसी नकेल