हल्द्वानी: सराहनीय कार्य के लिए एसटीएच के चार डॉक्टर सम्मानित

हल्द्वानी: सराहनीय कार्य के लिए एसटीएच के चार डॉक्टर सम्मानित

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुशीला तिवारी अस्पताल की डॉ. साधना अवस्थी, डॉ. परमजीत सिंह, डॉ. पूनम कुमारी व डॉ. प्रतीक शाक्य को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया है। डॉक्टर्स डे के मौके पर देहरादून में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। जिसमें चारों चिकित्सक सम्मानित हुए।

कार्यक्रम में निदेशक चिकित्सा शिक्षा प्रो. डॉ. आशुतोष सयाना,  कुलपति हेमवती नन्दन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो. डॉ. हेम चन्द्रा, रजिस्ट्रार डॉ. एमके पंत व एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एवं सीईओ एम्स ऋषिकेश प्रो. डॉ. मीनू सिंह मौजूद रहे। इधर, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने चिकित्सकों को सम्मानित होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज और अस्पताल के लिए गर्व की बात है।

ताजा समाचार