हल्द्वानी: राजकीय महाविद्यायों में समर्थ पोर्टल से पंजीकरण की अवधि समाप्त, अब प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

हल्द्वानी, अमृत विचार। राजकीय महाविद्यायों में समर्थ पोर्टल से पंजीकरण की अवधि समाप्त हो गई है, अब प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। महाविद्यालय मेरिट इनडेक्स के साथ पंजीकरण का डाटा आज से डाउनलोड कर पाएंगे। 12 वीं कक्षा में जिन विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई उन्हें समर्थ पोर्टल से प्रवेश का मौका दिया जाएगा। हालांकि पोर्टल में रिजल्ट अवेटेड के ऑपशन के साथ कई विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। मगर इसके बाद भी जो विद्यार्थी पोर्टल से पंजीकरण नहीं करा पाए हैं। उन्हें अलग से प्रवेश का मौका मिलेगा।
31 मई से 2 जून तक प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों ने समर्थ पोर्टल के जरिए कुमाऊं विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय और सोबन सिंह जीन विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए पंजीकरण कराया। करीब 63000 हजार विद्यार्थियों ने इस बार प्रवेश के लिए पंजीकरण कराया है। कंपार्टमेंट के कारण सैंकड़ो विद्यार्थी पंजीकरण कराने से वंचित रह गए हैं, जिन्हे उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेश का मौका दिया जाएगा।
समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. चमन कुमार ने बताया कि पोर्टल रविवार रात 12 बजे से प्रवेश पंजीकरण के लिए बंद हो गया है। अब महाविद्यालयों में मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि, जिन विद्यार्थियों की 12 वीं कक्षा में कंपार्टमेंट आई है। उन्हें समर्थ से ही प्रवेश के लिए पंजीकरण का मौका मिलेगा। ऐसे विद्यार्थियों के लिए पोर्टल को एक बार फिर खोला जाएगा।