12 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रायबरेली में की ज्वाइनिंग, 34 किए गए रिलीव 

12 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने रायबरेली में की ज्वाइनिंग, 34 किए गए रिलीव 

रायबरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत तबादला पाने वाले शिक्षकों के कार्यमुक्त होने और नियुक्ति का सिलसिला रविवार को भी जारी रही। उधर जिला स्तर पर बनाई गई समिति ने तबादला पाने वाले सभी शिक्षकों की पत्रावलियों को ठीक से जांचने के बाद उस पर सहमति दी है। रविवार को 12 शिक्षक-शिक्षकों ने ज्वाइन किया वहीं 34 शिक्षक अब तक रिलीव हो चुके हैं। 

अंतरजनपदीय स्थानांतरण के तहत जिले के 185 शिक्षकों का तबादला उनके मनचाहे जिले में हुआ है। वहीं दूसरे जिलों से आने वाले शिक्षकों की संख्या 435 है। शनिवार को कार्यमुक्त होने वाले शिक्षक बीएसए दफ्तर में डटे रहे, लेकिन सीडीओ, सीएमओ समेत पांच अधिकारियों वाली जनपदीय समिति ने भारांक के मामलों की छानबीन की। जनपदीय समिति की जांच के बाद सभी 185 शिक्षकों को हरी झंडी मिल गई तो देर शाम कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई। 

शनिवार शाम तक 6 शिक्षक ही जिले में ज्वाइन कर सके। इनमें पांच शिक्षक गोंडा तो एक शिक्षक अमेठी से कार्यमुक्त होकर आया है। इन सभी के अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद बीएसए दफ्तर में ज्वाइन कराया गया। कार्यमुक्त होने और ज्वाइन करने वाले शिक्षकों की संख्या बहुत अधिक है, इसलिए रविवार को बीएसए दफ्तर खुला रहा। रविवार को बाहर से आने वाले शिक्षकों की ज्वाइन करने वालों का उत्साह कम रहा। अवकाश के कारण शिक्षक-शिक्षिका ज्वाइनिंग और रिलीविंग के लिए कम पहुंचे। दो दिन से यही सिलसिला चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि सोमवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं की भीड़ बीएसए दफ्तर में होगी। 

बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि कार्यमुक्त करने के साथ ज्वाइनिंग भी शुरू हो गई है। स्कूल आवंटन बाद में होगा। रविवार को 12 शिक्षक-शिक्षिकों को ज्वाइनिंग दी गई तो 34 शिक्षकों को गैर जनपदों में रिलीव कर दिया गया।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : कैंसर से पीड़ित बुजुर्ग किसान नदी में कूदा, लापता